सूजी से मखंडी हलवा बनाने का सबसे आसान तरीका | Makhandi Halwa Recipe In Hindi

Makhandi Halwa Recipe

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं सूजी का मखंडी हलवा बनाने का सबसे आसान तरीका जो झटपट बन जाता हैं और खाने में बहुत ही ज्यादा सुपर टेस्टी लगता हैं तो चलिए जानते हैं मखंडी हलवा बनाने की विधि के बारे में.

Ingredients (सामग्री)

  • 1 कप सूजी
  • 2 कप दूध (फुल क्रीम)
  • ½ कप घी
  • 14-15 बादाम
  • 14-15 काजू
  • ½ कप चीनी
  • 3-4 हरी इलायची कुटी हुई

Makhandi Halwa Recipe In Hindi (विधि)

Makhandi Halwa Recipe

मखंडी हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लीजिए और इसमें डालियें 1 कप सूजी और साथ में 1 कप उबला हुआ ठंडा दूध और चम्मच की मदद से अच्छे से इनको मिला दीजियें.

अब इस मिश्रण को 15 मिनट रेस्ट के लिए छोड़ दीजिए ताकि सूजी अच्छे से फुल जाए.

अब गैस पर एक कढ़ाई रखीए और इसमें डालियें 1/4 कप घी और इसे हल्का गर्म कर लीजियें.

घी हल्का गर्म होने के बाद अब इसमें डालियें 14-15 बादाम, 14-15 काजू और धीमी आंच इनको 3-4 मिनट तक भून लीजीयें.

4 मिनट भूनने के बाद अब बादाम और काजू को एक प्लेट में निकाल लीजियें.

अब गैस बंद कर दीजिए और कढ़ाई में डालियें सूजी का मिश्रण और चलाते हुए इसे अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब लो मीडियम आंच पर सूजी को लगातार चलाते हुए 15 मिनट तक भून लीजियें.

15 मिनट भूनने के बाद अब सूजी को एक प्लेट में निकाल लीजियें.

अब इसी कढ़ाई में डालियें 1/4 कप घी, ½ कप चीनी (स्वाद के अनुसार) और लो मीडियम आंच पर चीनी को लगातार चलाते हुए मेल्ट कर लीजिए और कलर लाइट ब्राउन होने तक इसे चलाते हुए पका लीजियें.

चीनी का कलर लाइट ब्राउन होने के बाद अब गैस की आंच एकदम धीमी कर दीजिए और इसमें डालियें 1 कप दूध और चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

दूध मिक्स करने के बाद अब गैस की आंच तेज कर दीजिए और लगातार चलाते हुए चीनी मेल्ट होने तक इसे पका लीजियें.

दूध में चीनी अच्छे से मेल्ट होने के बाद अब इसमें डालियें भूनी हुई सूजी और लगातार चलाते हुए इसे 3-4 मिनट तक पका लीजियें.

सूजी को 4 मिनट पकाने के बाद अब गैस बंद कर दीजिए और इसमें डालियें भुने हुए बादाम और काजू और साथ में 3-4 हरी इलायची कुट कर डाल दीजिए और अच्छे से चलाते हुए मिला दीजियें.

सूजी से बना मखंडी हलवा बनकर तैयार हैं आप इस हलवा को गरमा-गर्म सर्व करें.

Leave a Comment