Suji Besan Ke Laddu Recipe बिना चाशनी सूजी और बेसन के सॉफ्ट दानेदार स्वादिष्ट लड्डू बनाने का एकदम नया और सबसे आसान तरीका

Suji Besan Ke Laddu Banane Ki Vidhi

दोस्तों आज हम शेयर कर रहे हैं एकदम सॉफ्ट नरम मुंह में घुल जाने बाले सूजी बेसन के लड्डू की रेसिपी इसे बनाने का तरीका बहुत आसान हैं और खाने में बहुत ज्यादा टेस्टी लगते हैं तो चलिए जानते हैं इस लड्डू की रेसिपी के बारे में.

Ingredients (सामग्री)

  • 1 कप बेसन
  • 15-20 बादाम बारीक कटे हुए
  • 100 ग्राम देसी घी
  • 1 कप बारीक बाली सूजी
  • ½ टीस्पून इलायची पाउडर
  • 1 कप पीसी हुई चीनी
  • लड्डू सजाने के लिए पिस्ते की कतरन

Suji Besan Ke Laddu Banane Ki Vidhi (सूजी बेसन के लड्डू बनाने की विधि)

Suji Besan Ke Laddu Banane Ki Vidhi

लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप बेसन लीजिए और इसे छलनी में डाल कर छान लीजियें.

अब 15-20 बादाम को एकदम बारीक काट लीजियें.

अब गैस पर एक भारी तले की बड़ी कढ़ाई रखीए और इसमें डालियें 50 ग्राम देसी घी और छना हुआ बेसन और लगातार चलाते हुए बेसन को एकदम धीमी आंच पर 12 मिनट तक भून लीजियें.

बेसन को 12 मिनट भूनने के बाद अब इसमें डालियें 1 कप बारीक बाली सूजी, 50 ग्राम देसी घी और लगातार चलाते हुए सूजी को एकदम धीमी आंच पर 11 मिनट तक भून लीजियें.

सूजी को अच्छे से भूनने के बाद अब इसमें डालियें कटे हुए बादाम और लगातार चलाते हुए बादाम को एकदम धीमी आंच पर 2 मिनट तक भून लीजियें.

बादाम को 2 मिनट भूनने के बाद अब गैस बंद कर दीजियें.

अब इस सूजी और बेसन के मिश्रण को एक बड़ी परात में डाल दीजिए और साथ में डालियें ½ टीस्पून इलायची पाउडर और इसे अच्छे से मिक्स करते हुए फैला दीजिए ताकि मिश्रण अच्छे से ठंडा हो जायें.

सूजी और बेसन का मिश्रण अच्छे से ठंडा होने के बाद अब इसमें डालियें 1 कप पीसी हुई चीनी और हाथों से इसे अच्छे से मिक्स कर लीजियें.

अब सूजी और बेसन के मिश्रण में से थोड़ा-थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर गोल-गोल लड्डू बना लीजिए और लड्डू आप अपने अनुसार छोटे या बड़े साइज़ के जैसे चाहे बना सकते हैं.

इतने मिश्रण में से हमारे 15 लड्डू बनकर तैयार हो जाएगें.

अब इन लड्डू को सजाने के लिए इनके ऊपर थोड़ी-थोड़ी पिस्ते की कतरन लगा दीजियें.

एकदम सॉफ्ट दानेदार बहुत ही ज्यादा टेस्टी बेसन सूजी के लड्डू सर्व करने के लिए तैयार हैं.

Leave a Comment